नई दिल्ली में होने वाले निशानेबाजी विश्व कप में नहीं होंगे रैंकिंग अंक : आईएसएसएफ

Shooting World Cup to be held in New Delhi, wont have ranking points: ISSF
नई दिल्ली में होने वाले निशानेबाजी विश्व कप में नहीं होंगे रैंकिंग अंक : आईएसएसएफ
नई दिल्ली में होने वाले निशानेबाजी विश्व कप में नहीं होंगे रैंकिंग अंक : आईएसएसएफ
हाईलाइट
  • नई दिल्ली में होने वाले निशानेबाजी विश्व कप में नहीं होंगे रैंकिंग अंक : आईएसएसएफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी स्पोर्ट महासंघ (आईएसएसएफ) ने बुघवार को कहा कि भारत की राजधानी में होने वाले विश्व कप में रैंकिंग अंक उपलब्ध नहीं होंगे। आईएसएसएफ ने एक बयान में कहा, कोरोना वायरस के कारण भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा लगाई गई स्थानीय पाबंदियों के चलते नई दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप के आयोजकों ने सभी जगह के खिलाड़ियों की इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की गांरटी नहीं दी है।

बयान के मुताबिक, इसलिए इस विश्व कप में रैकिंग अंक नहीं होंगे। फिर भी इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी न्यूनतम क्वालीफिकेशन स्कोर (एमक्यूएस) हासिल कर सकते हैं, जो खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद होंगे। यह टूर्नामेंट 15 से 26 मार्च के बीच खेला जाना है। इस टूर्नामेंट से बहरीन, चीन, ताइवान, हांगकांग, मकाऊ, उत्तरी कोरिया और तुर्कमेनिस्तान ने इस बीमारी के कारण अपने नाम वापस ले लिए हैं।

 

Created On :   4 March 2020 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story