सिल्वा 10वें सीजन के बाद मैनचेस्टर सिटी छोड़ना चाहते : गार्डियोला
By - Bhaskar Hindi |17 July 2020 3:09 AM IST
सिल्वा 10वें सीजन के बाद मैनचेस्टर सिटी छोड़ना चाहते : गार्डियोला
हाईलाइट
- सिल्वा 10वें सीजन के बाद मैनचेस्टर सिटी छोड़ना चाहते : गार्डियोला
डिजिटल डेस्क, मैनचेस्टर। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला ने स्वीकार किया है कि डेविड सिल्वा को क्लब में बने रहने के लिए वह राजी नहीं कर सकते। बीबीसी ने गार्डियोला के हवाले से कहा, उन्होंने छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कई बार ऐसा कहा है। मुझे लगता है कि वह यहां 10वां सीजन खत्म करना चाहते हैं। 34 वर्षीय सिल्वा का मैनचेस्टर सिटी के साथ 10 साल का अनुबंध इस सीजन में समाप्त होगा।
गार्डियोला ने कहा, लॉकडाउन से लौटने के बाद वह शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने एक और असाधारण खेल खेला और एक बार फिर लगातार शानदार दो गोल किया। उम्मीद है कि वह विदाई मैच खेलने के लिए वापस आएंगे, जिसके वह हकदार हैं और वह अपने करियर के अंतिम वर्षों के लिए जगह पा सकते हैं।
Created On :   16 July 2020 8:00 PM IST
Tags
Next Story