PSL क्रिकेट को लेकर आईपीएल के समान : लिविंगस्टोन

Similar to IPL over PSL cricket: Livingstone
PSL क्रिकेट को लेकर आईपीएल के समान : लिविंगस्टोन
PSL क्रिकेट को लेकर आईपीएल के समान : लिविंगस्टोन

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दोनों में खेले हैं। उन्होंने कहा है कि स्टेडियम का माहौल पीएसएल और आईपीएल को अलग करता है। बीबीसी के दूसरा पॉडकास्ट उन्होंने कहा, प्रशंसक, खिलाड़ी और समर्थक सभी क्रिकेट को जीते हैं और यही पीएसएल तथा आईपीएल को बाकी चीजों से अलग करता है।

लिविंगस्टोन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और पीएसएल में पेशावर जाल्मी के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने कहा, उन जगहों पर क्रिकेट खेलना बेहतरीन होता है जहां कुछ समय से क्रिकेट नहीं हुई हो जैसे कि मुल्तान, वहां का वातावरण शानदार था। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि स्टेडियम में 30,000 लोग आ सकते हैं लेकिन वहां 50,000 के तकरीबन थे। वह किसी टीम के समर्थक नहीं थे वह हर किसी की हौसलाअफजाई कर रहे थे। दोनों लीग को कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है। पीएसएल शुरू हो चुका था लेकिन उसके नॉकआउट मैच रद्द कर दिए गए। वहीं आईपीएल शुरू नहीं हो पाया था।

 

Created On :   17 April 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story