अर्जेटीना का कोच बनना सिमोन की किस्मत में है : वेरोन

Simone is destined to become Argentinas coach: Veron
अर्जेटीना का कोच बनना सिमोन की किस्मत में है : वेरोन
अर्जेटीना का कोच बनना सिमोन की किस्मत में है : वेरोन

डिजिटल डेस्क, ब्यूनस आयर्स। जुआन सेबास्टियन वेरोन ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि डिएगो सिमोन एक दिन अर्जेटीना के कोच जरूर बनेंगे। स्पेनिश क्लब में रहते सिमोन की छवि एक प्रेरणादायक कोच और रणनीतिकार की है और वेरोन इस बात को लेकर काफी आश्वस्त नजर आते हैं कि 49 साल के सिमोन एक दिन अर्जेटीना टीम के कोच बनेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वेरोन के हवाले से लिखा है, एक दिन वह जरूर अर्जेटीना के कोच बनेंगे। मेरे हिसाब से उन्होंने साबित किया है कि वह यूरोप के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षकों में हैं। सिमोन के रहते स्पेनिश क्लब ने दो यूरोपा लीग, एक ला लीगा, एक कोपा डेल रे और एक स्पेनिश सुपर कप के अलावा एक यूईएफए सुपर कप का खिताब जीता है और दो बार अपनी टीम की चैम्पियंस लीग में पहुंचाया है।

 

Created On :   23 April 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story