स्मिथ ने की पुष्टि, डीकॉक नहीं होंगे टेस्ट कप्तान

Smith confirms, Deacock will not be test captain
स्मिथ ने की पुष्टि, डीकॉक नहीं होंगे टेस्ट कप्तान
स्मिथ ने की पुष्टि, डीकॉक नहीं होंगे टेस्ट कप्तान

डिजिटल डेस्क, जोहान्सबर्ग। अप्रैल 2022 तक के लिए दक्षिण अफ्रीका का क्रिकेट निदेशक चुने गए ग्रीम स्मिथ ने साफ कर दिया है कि क्विंटन डीकॉक को टेस्ट कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। क्रिकइंफो ने स्मिथ के हवाले से कहा, मैं एक बात स्पष्ट कर सकता हूं और वह यह कि क्विंटन सीमित ओवरों के ही कप्तान रहेंगे। वह आगे टेस्ट कप्तानी नहीं संभालेंगे।

उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि क्विंटन तरोताजा रहे और बेहर प्रदर्शन करे। मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि तीनों प्रारुपों में कप्तानी करना चुनौतीपूर्ण है। हमने देखा है कि कई सारे देश सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे लगता है कि तीनों में ऐसा संभवत: कम होता है।

स्मिथ ने कहा, वर्कलोड और मानसिक क्षमता को देखते हुए हमें लगता है कि उन्हें तीनों प्रारुपों की जिम्मेदारी देना हमारे लिए फायदेमंद नहीं होगा। फॉफ डुप्लेसिस के पिछले साल तीनों प्रारुपों से इस्तीफा देने के बाद डीकॉक को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। डु प्लेसिस हालांकि बतौर खिलाड़ी टीम में बने हुए हैं।

 

Created On :   17 April 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story