क्रिकेट: स्मिथ ने बताया कैसे करें गेंद को ड्राइव

Smith told how to drive the ball
क्रिकेट: स्मिथ ने बताया कैसे करें गेंद को ड्राइव
क्रिकेट: स्मिथ ने बताया कैसे करें गेंद को ड्राइव

डिजिटल डेस्क, सिडनी। कोरोनावायरस के कारण अपने घर में बंद रहने को मजबूर आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को एक वीडियो के माध्यम से युवा खिलाड़ियों को बल्लेबाजी संबंधी कुछ टिप्स दिए हैं। इंस्टाग्राम पर डाले गए इस तीन मिनट के वीडियो में स्मिथ ने दो टिप्स दिए हैं जो हर खिलाड़ी के पास होने चाहिए।

वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, कई लोग मुझसे बैटिंग टिप्स शेयर करने के बारे में कह रहे थे। यह वीडियो उस पर है जिसे में पहला विश्वसनीय स्विंग (बल्ला चलाने का तरीका) कहता हूं। दूसरा मैं कुछ दिन बाद शेयर करूंगा। मुझे बताएं कि आप और क्या देखना चाहते हैं।

30 साल के इस बल्लेबाज ने दो तरह से बल्ला को चलाना बताया है जिसमें पहला बल्ला पकड़ते हुए उपरी हाथ का उपयोग जो गेंद को ड्राइव करने में मदद करता है। दूसरा तरीका निचले हाथ का उपयोग करना जिससे आप गेंद को हवा में मार सकते हो।

साथ ही इस वीडियो में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पैर के मूवमेंट को लेकर भी बात की है और बताया है कि बल्लेबाज को अपना पहला पैर उस दिशा में रखना चाहिए, जिस दिशा में वो गेंद को मारना चाहता है। साथ ही पैर के साथ घुटना झुका हुआ होना चाहिए और सिर गेंद के ऊपर उसकी लाइन में होना चाहिए। वीडियो के अंत में उन्होंने पैर के मूवमेंट को सुधारने के लिए कुछ टिप्स भी बताए हैं।

 

Created On :   7 May 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story