..तो प्रीमियर लीग को रद्द कर देना चाहिए : हैरी केन

..तो प्रीमियर लीग को रद्द कर देना चाहिए : हैरी केन
..तो प्रीमियर लीग को रद्द कर देना चाहिए : हैरी केन
हाईलाइट
  • ..तो प्रीमियर लीग को रद्द कर देना चाहिए : हैरी केन

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड फुटबाल टीम के कप्तान हैरी केन ने कहा है कि अगर प्रीमियर लीग जून तक पूरी नहीं हो पाती है तो इसे रद्द कर देना चाहिए। कोरोनावायरस के कारण प्रीमियर लीग के मैच अभी नहीं खेले जा रहे हैं। कोरोनावायरस के कारण इंग्लैंड में सभी फुटबाल मैच 30 अप्रैल तक स्थगित क दिए गए हैं।

बीबीसी की रिपोट के मुताबिक केन ने कहा, मुझे पता है कि सीजन खत्म करने के लिए लिए प्रीमियर लीग जो बन सकता है, उसे वह करेगी। उन्होंने कहा, एक समय होता है जब सारी हद खत्म हो जाती है और मेरे लिए वह हद जून है। इससे पहले टॉटनेहम स्पर के पूर्व खिलाड़ी जैमी रेडनैप ने इंस्टाग्राम पर कहा था कि, जुलाई-अगस्त में खेलना और अगले सीजन के आगे बढ़ा देना मुझे इसमें ज्यादा फायदा नजर नहीं आता है।

 

Created On :   30 March 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story