सोल्सजाएर ने सांचेज के इंटर मिलान के साथ स्थाई करार करने की पुष्टि की

Soulsjaer confirmed Sanchezs permanent agreement with Inter Milan
सोल्सजाएर ने सांचेज के इंटर मिलान के साथ स्थाई करार करने की पुष्टि की
सोल्सजाएर ने सांचेज के इंटर मिलान के साथ स्थाई करार करने की पुष्टि की

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर यूनाईटेड से ऋण पर मिले एलेक्सिस सांचेज के साथ इंटर मिलान स्थाई करार करेगा। मैनचेस्टर युनाईटेड के कोच ओले गुनार सोल्सजाएर ने इसकी पुष्टि की है। सांचेज अगस्त 2019 से ही लोन पर इंटर मिलान के साथ बने हुए हैं। सोल्सजाएर ने स्काई स्पोटर्स से कहा, मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हम सहमत हो गए हैं। एलेक्सिस वहां अच्छा समय बिताएगा, एक अच्छा खिलाड़ी, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। वह एक टॉप खिलाड़ी हैं, जोकि अपना सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खेलते हुए देखना चाहते हैं।

इससे पहले, इंटर मिलान के मुख्य कार्यकारी बेप्पे मेरोटा ने बुधवार को इटली में कहा था कि सांचेज तीन साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे। उन्होंने कहा था, अभी यह आधिकारिक नहीं है, लेकिन अनाधिकारिक रूप से वह तीन सीजन हमारे साथ रहेंगे। हमें उन पर काफी विश्वास है और हम इससे काफी खुश हैं। जनवरी 2018 में आर्सेनल से मैनचेस्टर युनाइटेड में आने के बाद से सांचेज ने युनाइटेड के लिए 45 मैचों में केवल पांच ही गोल किए हैं।

 

Created On :   6 Aug 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story