साउथम्पटन ने खिलाड़ियों का वेतन टालने की घोषणा की
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) ने घोषणा की है कि कोरोनोवायरस महामारी के दौरान उनके खिलाड़ी अपनी सैलरी के कुछ हिस्से को टाल देंगे। ऐसा करने वाली वह लीग की पहली टीम बन जाएगी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मैनेजर राल्फ हासेनहुट्ल और उनके कर्मचारी तथा निदेशक मंडल भी जून तक ऐसा ही करेंगे।
इंग्लिश प्रीमियर लीग ने इससे पहले सभी खिलाड़ियों के लिए 30 प्रतिशत वेतन कटौती का प्रस्ताव रखा था। हालांकि, पेशेवर फुटबॉलर्स एसोसिएशन ने यह कहकर ऐसा करने से मना कर दिया था कि इससे कर योगदान प्रभावित होगा।
साउथम्पटन ने साथ ही कहा कि वे अप्रैल, मई और जून के दौरान सरकार की फर्लो योजना का उपयोग नहीं करेंगे। प्रोफेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन के प्रमुख गॉर्डन टेलर ने नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) के लिए प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों के फंड में 500,000 पाउंड (617,000 अमेरिकी डॉलर) दान किया है।
-
Created On :   9 April 2020 7:00 PM IST