ENG VS PAK 3rd Test : इंग्लैंड का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला
डिजिटल डेस्क, साउथैम्पटन। इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने यहां एजेस बाउल मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच तीन विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुई है। दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था और अब इंग्लैंड के पास इस मैच को जीतकर सीरीज जीतने का मौका है।
वहीं, पाकिस्तान की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज ड्रॉ कराना चाहेगी। पाकिस्तान ने 2010 के बाद इंग्लैंड में एक भी सीरीज नहीं गंवाई है। मेजबान इंग्लैंड ने सैम कुरैन को बाहर करके जोफ्रा आर्चर को वापस टीम में लाया है। पाकिस्तान ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।
टीमें :
इंग्लैंड : रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जैक क्रॉवेले, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
पाकिस्तान : शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह।
Created On :   21 Aug 2020 4:30 PM IST