फुटबॉल: नेशंस लीग में स्पेन ने यूक्रेन को 4-0 से हराया

Spain defeated Ukraine 4–0 in the Nations League
फुटबॉल: नेशंस लीग में स्पेन ने यूक्रेन को 4-0 से हराया
फुटबॉल: नेशंस लीग में स्पेन ने यूक्रेन को 4-0 से हराया
हाईलाइट
  • नेशंस लीग में स्पेन ने यूक्रेन को 4-0 से हराया

डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। युवा अंसु फाती के एक और सर्जियो रामोस के दो गोलों की मदद से स्पेन ने यहां जारी यूईएफए नेशंस लीग के मुकाबले में यूक्रेन को 4-0 से हरा दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 17 साल के फाती इसके साथ स्पेन के लिए गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

मेजबान स्पेन को मुकाबले के तीसरे मिनट में ही पेनाल्टी मिल गई, जिस पर रामोस ने गोल दागकर उसे 1-0 से आगे कर दिया। रामोस ने इसके बाद 29वें मिनट में गोल करके स्पेन की बढ़त को दोगुना कर दिया। रामोस के दूसरे गोल के तीन मिनट बाद ही फाती ने गोल दागकर हाफ टाइम से पहले ही स्पेन को 3-0 की बढ़त दिला दी।

हाफ टाइम के बाद फेरान टोरेस ने 84वें मिनट में एक और गोल करके स्पेन को 4-0 से एकतरफा जीत दिला दी। इस जीत के बाद स्पेन की टीम ग्रुप ए 4 में टॉप पर पहुंच गई है और अब उसके दूसरे नंबर पर काबिज यूक्रेन से एक अंक ज्यादा है। स्विटजरलैंड से 0-1 की हार झेलने के बाद जर्मनी दो अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।

रविवार को खेले गए अन्य मुकाबलों में वेल्स ने बुल्गारिया को 1-0 से जबकि फिनलैंड ने आयरलैंड को इतने ही अंतर से मात दी। रूस ने बी3 में अपना विजयक्रम जारी रखते हुए हंगरी को 3-2 से हरा दिया।

Created On :   7 Sept 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story