नेशंस लीग में स्पेन ने जर्मनी को ड्रॉ पर रोका

Spain held Germany to a draw in the Nations League
नेशंस लीग में स्पेन ने जर्मनी को ड्रॉ पर रोका
नेशंस लीग में स्पेन ने जर्मनी को ड्रॉ पर रोका
हाईलाइट
  • नेशंस लीग में स्पेन ने जर्मनी को ड्रॉ पर रोका

डिजिटल डेस्क, बर्लिन। जोस लुइस गाया के इंजुरी टाइम में किए गए बराबरी के गोल की मदद से स्पेन ने यहां खेले गए यूईएफए नेशंस लीग में ग्रुप डी के मैच में जर्मनी को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी ने गुरुवार को खेले गए अपने घरेलू मुकाबले में शानदार शुरूआत की और कुछ अच्छे मौके बनाए।

दोनों ही टीमों ने पहले हाफ में गोल करने के कुछ बेहतरीन अवसर बनाएं, लेकिन पहला हाफ गोल रहित पर जाकर समाप्त हुआ। मैच के दूसरे हाफ में जर्मनी ने अपना खाता खोल लिया। मेजबान जर्मनी के लिए यह गोल टिमो वेर्नर ने 51वें मिनट में किया।

जर्मनी ने अपनी इस बढ़त को निर्धारित समय तक कायम रखा। इसके बाद हालांकि मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया, जहां जोस लुइस गाया ने 95वें मिनट में शानदार गोल करके स्पेन को 1-1 से मैच ड्रॉ करा दिया। इस ड्रॉ के बाद स्पेन और जर्मनी ग्रुप डी में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। रविवार को स्पेन का सामना यूक्रेन से और स्विटजरलैंड का सामना जर्मनी से होगा।

Created On :   4 Sept 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story