स्पेन के फुटबॉल क्लब विलारियल ने उनाई एमरी को बनाया अपना मैनेजर
- स्पेन के फुटबाल क्लब विलारियल ने उनाई एमरी को बनाया अपना मैनेजर
डिजिटल डेस्क, विलारियल। स्पेन के फुटबॉल क्लब विलारियल ने गुरुवार को उनाई एमरी को अगले तीन सीजन के लिए अपना नया मैनेजर नियुक्त किया है। एमरी को आर्सेनल ने 18 महीने रखने के बाद नवंबर-2018 में कोच पद से हटा दिया था। क्लब ने अपने टिवटर हैंडल पर जारी बयान में लिखा है, एमरी विश्व फुटबॉल का विशाल अनुभव रखने वाले काफी सम्मानित कोच हैं। उन्होंने पेरिस सेंट जर्मेन, आर्सेनल जैसे क्लबों को कोचिंग दी है। सेविला एफसी और वालेंसिया सीएफ के साथ सफलतापूर्वक काम करने के बाद वह ला लीगा के बारे में जानते हैं।
एमरी ने मैनेजर के रूप में अपने करियर की शुरुआत लोर्का डेपोर्टिवा से की थी और उसे दूसरी डिविजन में पहुंचाया था। इसके बाद वह अल्मेरिया गए थे और उसे ला लीगा में प्रमोट कराया था। उनको कोच रहते आर्सनल यूईएफए यूरोपा लीग 2018-19 में उप-विजेता रही थी।
Created On :   23 July 2020 8:01 PM IST