स्पेनिश क्लब रियल बेतिस ने कोच रुबी को किया बर्खास्त

Spanish club Real Betis sacked coach Ruby
स्पेनिश क्लब रियल बेतिस ने कोच रुबी को किया बर्खास्त
स्पेनिश क्लब रियल बेतिस ने कोच रुबी को किया बर्खास्त

डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। स्पेनिश लीग ला लीगा क्लब रियल बेतिस ने कोच जाओन फ्रांसेस्क रुबी को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोनावायरस महामारी के कारण लीग को करीब तीन महीने तक स्थगित कर दिया गया था और जब अब लीग की दोबारा से शुरुआत हुई तो तीन मैच के बाद ही रियल बेतिस ने कोच रुबी को इस्तीफा देने को कह दिया।

लीग के दोबारा शुरू होने के बाद रियल बेतिस को एथलेटिक बिल्बाओ के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था। हार के कारण टीम अंकतालिका में 14वें नंबर पर है जबकि आठ मैच अभी खेले जाने बाकी है। खबरों में कहा गया है कि खेल निदेशक एलेक्सिस टुजिलो सीजन के अंत तक कार्यभार संभालेंगे। रियल बेतिस को अब अपना अगला मुकाबला गुरुवार को एस्पेनयॉल के खिलाफ खेलना है।

 

Created On :   21 Jun 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story