स्पेनिश लीग 2020-21 सीजन की शुरुआत 12 सितंबर से : तेबास
डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। स्पेनिश लीग के अध्यक्ष जेवियर तेबास ने कहा है कि ला लीगा का 2020-21 सीजन 12 सितंबर से शुरू होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि मौजूदा सीजन 11 जून से शुरू होगा। मौजूदा सीजन कोरोनावायरस के कारण मार्च के मध्य में स्थगित कर दिया गया था। तेबास ने इस महामारी के बीच खिलाड़ियों और अधिकारियों को सुरक्षित रखने की रणनीति के बारे में जानकारी दी।
तेबास ने स्पेनिश अखबार मार्का से टेलीकॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा, हम जल्दी दोबारा शुरू करेंगे, अगर भगवान चाहे तो 11 जून को। हमें उम्मीद है कि मेड्रिड और बार्सिलोना फेज दो से निकल जाएंगी, जहां हम खेल सकते हैं। उन्होंने कहा, 130 लोगों से ज्यादा लोग ला-लीगा में काम कर रहे हैं ताकि सब कुछ नए तरीके से किया जाए। हम तैयार हैं और अहम बात यह है कि हम लीग खत्म करेंगे। हम नया सीजन 12 सितंबर से आयोजित करेंगे।
स्पेन में फुटबाल खिलाड़ी ट्रेनिंग पर लौट चुके हैं। ला लीगा जर्मन फुटबाल लीग के नक्शे कदम पर चल रही है जो यूरोप में कोविड-19 के बीच दोबारा शुरू होने वाली पहली लीग बनी। इंग्लिश प्रीमियर लीग भी 17 जून को मैदान पर वापसी कर रही है।
Created On :   29 May 2020 8:00 PM IST