स्पेनिश लीग : राकिटिक के गोल से जीती बार्सिलोना, शीर्ष पर वापस
डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग में अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर वापसी कर ली है। उसने इवान राकिटिक के गोल के दम पर एथलेटिक बिलबाओ को 1-0 से हरा पहले स्थान पर कब्जा जमाया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दूसरे हाफ में आए राकिटिकि ने लियोनेल मेसी की मदद से 71वें मिनट में गोल किया।
पहला हाफ लगभग बराबरी का रहा। अपना 150वां मैच खेल रहे इनाकी विलियम्स ने बिलवाओं के लिए एक मौका बनाया था लेकिन उनकी शॉट साइड नेट में लगा। बार्सिलोना ने दूसरे हाफ में मैच अपने नियंत्रण में ले लिया। राकिटिक के गोल से पहले उसने हालांकि कुछ मौके गंवाए।
रियल मेड्रिड अगर बुधवार रात को होने वाले मैच में मार्लोको को हरा देती है तो वह एक बार फिर पहले स्थान पर आ जाएगी। वहीं एक अन्य मैच में ब्रूनो गोंजालेज के आत्मघाती गोल के दम पर एटेलेटिको मेड्रिड ने लेवांते को 1-0 से हरा दिया। गेटाफे और रियल वालाडोलिड का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा।
Created On :   24 Jun 2020 1:31 PM IST