फुटबॉल: स्पेनिश लीग के अध्यक्ष की चाहत, 12 जून से शुरू हों मैच

Spanish League president wants match to start from June 12
फुटबॉल: स्पेनिश लीग के अध्यक्ष की चाहत, 12 जून से शुरू हों मैच
फुटबॉल: स्पेनिश लीग के अध्यक्ष की चाहत, 12 जून से शुरू हों मैच

डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। स्पेन की फुटबाल लीग- ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर तेबास ने कहा है कि वह 12 जून से दोबारा सीजन शुरू होते देखना चाहते हैं। उन्होंने साथ ही स्पेन में फुटबाल की वापसी के बाद होने वाले बदलावों के संकेत भी दिए। कोविड-19 से बचने के लिए पूरे देश में मार्च से लॉकडाउन लागू कर दिया गया था।

सभी जरूरी नियमों को लागू करते हुए ला लीगा अगले महीने से वापसी को तैयार है और तेबास ने कहा कि सीजन पूरा करने के लिए हर रोज मैच खेले जाएंगे। डेली मेल की रिपोर्ट में तेबास के हवाले से लिखा है, मैं नहीं जानता कि फुटबाल कब लौटेगी। मुझे नहीं पता कि सबसे संभावित तारीख 19 जून है कि नहीं। मैं 12 जून से फुटबाल शुरू होते देखना चाहता हूं। यह संक्रमण पर निर्भर है।

उन्होंने कहा, 35 दिन तक रोज मैच होंगे। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की वायरस संबंधी जांच होगी और सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा, मैच से 24 घंटे पहले खिलाड़ियों की जांच होगी। मैच के दौरान जोखिम कम होगा।

 

Created On :   11 May 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story