- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Spanish League: Real Madrid beat Eber 3–1
दैनिक भास्कर हिंदी: स्पेनिश लीग : रियल मेड्रिड ने ईबर को 3-1 से दी मात

हाईलाइट
- स्पेनिश लीग : रियल मेड्रिड ने ईबर को 3-1 से दी मात
डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। रियल मेड्रिड ने स्पेनिश लीग में अपने घर में खेले गए मैच में ईबर को 3-1 से हरा शीर्ष स्थान पर काबिज बार्सिलोना से अंकों के अंतर को कम कर लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रविवार को अल्फड्रो डी स्टेफानो स्टेडियम में खेले गए मैच के पहले हाफ में रियल मेड्रिड के लिए ट्रोनी क्रूस, सर्जियो रामोस और मार्सेलो ने गोल किए। क्रूस ने मैच के चौथे मिनट में ही गोल कर रियल मेड्रिड को आगे कर दिया। उन्होंने यह गोल करीम बेंजेमा के पास पर किया। 30वें मिनट में रामोस ने क्लब की बढ़त को दोगुना कर दिया। इसमें ईडन हेजार्ड ने उनको एसिस्ट किया।
2-0 से आगे चल रही मेड्रिड लगातार आक्रमण कर रही थी और इसी प्रयास में वह तीसरा गोल करने में सफल रही। इस बार स्कोरशीट पर मार्सेलो का नाम था। उन्होंने यह गोल 37वें मिनट में पेनाल्टी एरिया से किया। मेड्रिड ने पहले हाफ का अंत 3-0 की बढ़त के साथ किया। दूसरे हाफ में हालांकि वह एक भी गोल नहीं कर पाई। इस हाफ में ईबर ने एक सांत्वाना गोल किया।
ईबर के लिए यह एकमात्र गोल बिगास ने 60वें मिनट में किया। वहीं स्पेनिश लीग के एक और मैच में रियल सोसिदाद ने ओसासुना के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला। इस ड्रॉ के बाद वो चौथे स्थान पर ही बनी हुई है। एथलेटिक बिलबाओ और एटलेटिको मेड्रिड का मैच भी 1-1 से ड्रॉ रहा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: यादें: धोनी के करीबी दोस्त अरुण पांडे ने कहा- सुशांत कहता था कि फिल्म में अच्छा काम नहीं कर पाया, तो माही के फैंस मुझे कभी माफ नहीं करेंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: तारीफ: पोलक ने कहा, भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण में अच्छा संतुलन
दैनिक भास्कर हिंदी: खेल की वापसी: बार्सिलोना को लेकर बोले क्रिकेट कोच शास्त्री, टीम को मैदान पर वापस देख अच्छा लगा
दैनिक भास्कर हिंदी: शोक: फिल्म काई पो चे अभिनेता और क्रिकेटर देशमुख ने कहा, कभी नहीं सोचा था कि सुशांत आत्महत्या करेंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: दुख: मोरे ने कहा, धोनी की फिल्म के लिए सुशांत ने क्रिकेटर की तरह ही ट्रेनिंग की थी