स्पेनिश लीग : बार्सिलोना को हराकर टॉप पर पहुंचा रियल
- स्पेनिश लीग : बार्सिलोना को हराकर टॉप पर पहुंचा रियल
डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। रियल मेड्रिड ने रविवार को यहां सैंटियागो बेर्नाब्यू में करीब 80 हजार दर्शकों की मौजूदगी में चिर प्रतिद्वंद्वी एफसी बार्सिलोना को 2-0 से हराकर स्पेनिश लीग तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। रियल के लिए इस मैच में विनिसियस जूनियर और मारियानो ने गोल किए। रियल की बार्सिलोना पर 2016 के बाद पहली जीत है। बार्सिलोना की टीम ने इससे पहले सभी इवेंट्स में सात मुकाबलों में रियल को हराया था।
विनिसियस ने इस मैच के 71वें मिनट में गोल किया। बार्सिलोना के पास अब भी मैच में वापसी करने का मौका था लेकिन निर्धारित समय की समाप्ति तक कोई और गोल नहीं हुआ। रियल की 1-0 से जीत तय नजर आ रही थी, इसी बीच इंजुरी टाइम में मारियानो ने गोल करते हुए रियल को 2-0 से जीत दिला दी। इस जीत के साथ रियल के 26 मैचों से 56 अंक हो गए हैं जबकि बार्सिलोना के इतने ही मैचों से 55 अंक हैं। 26 मैचों से 46 अंक लेकर सेविला तीसरे और 45 अंकों के साथ गेटाफे सीएफ चौथे स्थान पर है।
रियल के अलावा गेटाफे, सेविला और एथलेटिक बिल्बाओ ने जीत दर्ज की जबकि ग्रानाडा ने सेल्टा विगो के साथ ड्रॉ खेला। इसी तरह इस्पानियोल और एटलेटिको मेड्रिड का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। गेटाफे ने मार्लोका को 1-0 से हराया जबकि सेविला ने ओसासुना को 3-2 से पराजित किया। बिल्बाओ को विलारियल के खिलाफ जीत मिली।
Created On :   2 March 2020 5:30 PM IST