स्पोर्टिग लिस्बन के कोच ने बी टीम में जाने को कहा था : छेत्री

Sporting Lisbon coach asked to join B team: Chhetri
स्पोर्टिग लिस्बन के कोच ने बी टीम में जाने को कहा था : छेत्री
स्पोर्टिग लिस्बन के कोच ने बी टीम में जाने को कहा था : छेत्री

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने बताया है कि जब 2012 में वह स्पोर्टिग लिस्बन के साथ थे, तब टीम के कोच ने उनसे बी टीम में जाने को कहा था क्योंकि कोच के मुताबिक वह अच्छे खिलाड़ी नहीं थे। पुर्तगाल के क्लब के साथ छेत्री का तीन साल का करार हुआ था लेकिन छेत्री नौ महीने बाद ही लौट कर आ गए थे।

छेत्री ने इंडियनसुपरलीग डॉट कॉम से कहा, एक सप्ताह बाद मुख्य कोच ने मुझसे कहा था कि तुम अच्छे खिलाड़ी नहीं हो इसलिए बी टीम में चले जाओ। स्पोर्टिंग लिस्बन की ए टीम भारतीय लीग के क्लबों के मुकाबले मेरे लिए काफी तेज थी।

छेत्री ने कहा, मैंने नौ महीने वहां बिताए, पांच मैच खेले और एक भी गोल नहीं कर पाया। बीच में छोड़ने के लिए मेरे तीन साल के करार में 40 या 50 लाख का क्लॉज था, लेकिन मैंने कोच से कहा कि मैं वापस जाना चाहता हूं और इतना पैसा मेरे लिए कोई नहीं देना चाहता, इसलिए मुझे जाने दीजिए। वह लोग अच्छे थे।

 

Created On :   19 April 2020 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story