श्रीकांत ने कोहली पर दिए क्लार्क के बयान को हास्यास्पद बताया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने आस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के उस बयान को बकवास बताया है, जिसमें क्लार्क ने कहा था कि उनके देश के खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली पर स्लेजिंग करने से डरते हैं। क्लार्क का कहना था कि 2018-19 टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली के प्रति कंगारु खिलाडियों ने नरमी बरती थी। श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, सिर्फ स्लेजिंग से मैच नहीं जीते जाते। उनका (क्लार्क) का बयान हास्यास्पद था।
उन्होंने कहा, अगर आप नासिर हुसैन या सर विवियन रिचर्डस से पूछते हैं जोकि अनुभवी खिलाड़ी हैं, आप स्लेजिंग के माध्यम से कभी भी रन नहीं बना सकते हैं या विकेट नहीं ले सकते हैं। आपको अच्छा क्रिकेट खेलने और ²ढ़ संकल्प दिखाने की जरूरत है। आपको लक्ष्य हासिल करने के लिए अच्छी गेंदबाजी और विकेट लेने की जरूरत है। स्लेजिंग मेरे हिसाब से किसी भी तरह से मदद नहीं कर सकती।
अपनी कप्तानी में 2015 में आस्ट्रेलिया को विश्वव कप दिलाने वाले क्लार्क ने हाल में कहा था कि मौजूदा आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कोहली को स्लेज करने से बहुत डरते थे क्योंकि उन्हें अपने आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट की चिंता थी।
Created On :   15 April 2020 4:30 PM IST