क्रिकेट: स्टेन टी-20 विश्व कप होने को लेकर आश्वस्त नहीं
डिजिटल डेस्क, केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन इस साल टी-20 विश्व कप के आयोजन को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। टी-20 विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में होना है, लेकिन कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए इसके आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। स्टेन ने कहा कि उन्हें भरोसा ही नहीं है कि इस साल टी-20 विश्वकप होगा। उन्होंने ट्विटर पर सवाल-जवाब का सेशन किया और इसी दौरान उनसे एक यूजर ने टी-20 विश्व कप की तैयारियों के बारे में पूछा।
फैन का जवाब देते हुए स्टेन ने कहा, क्या यह होने भी जा रहा है?। स्टेन ने साथ ही अपने करियर के दौरान सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों का भी नाम बताया, जिन्हें उन्होंने गेंदबाजी की है। स्टेन ने कहा, वे सभी अच्छे थे। पोंटिंग प्राइम था। सचिन एक दीवार थे। द्रविड़, गेल और केविन पीटरसन सब शानदान थे। अनुभवी तेज गेंदबाज ने अपने बेस्ट टेस्ट स्पेल के बारे में भी बताया। उन्होंने नागपुर में भारत के खिलाफ लिए गए सात विकेट और वांडर्स में पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट को अपना बेस्ट स्पेल बताया है।
Created On :   13 April 2020 4:00 PM IST