क्रिकेट: सचिन ने कहा- मां से आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत करना अनमोल

Starting the day with blessings from mother is priceless: Sachin
क्रिकेट: सचिन ने कहा- मां से आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत करना अनमोल
क्रिकेट: सचिन ने कहा- मां से आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत करना अनमोल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का शुक्रवार को 47वां जन्मदिन है और सचिन ने यह इस दिन की शुरुआत अपनी मां से आशीर्वाद लेकर की। तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, दिन की शुरुआत अपनी मां से आशीर्वाद लेकर की। गणपती बप्पा की एक फोटो उन्होंने मुझे दी थी वो मैं शेयर कर रहा हूं। यह अनमोल है।

सचिन कोविड-19 माहामारी के कारण अपना जन्म दिन नहीं मना रहे हैं। हालांकि उनके प्रशंसक और पूर्व तथा वर्तमान खिलाड़ी उन्हें बधाई देने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

 

Created On :   24 April 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story