ओडिशा एफसी के कप्तान बने स्टीवन टेलर

Steven Taylor becomes captain of Odisha FC
ओडिशा एफसी के कप्तान बने स्टीवन टेलर
ओडिशा एफसी के कप्तान बने स्टीवन टेलर
हाईलाइट
  • ओडिशा एफसी के कप्तान बने स्टीवन टेलर

डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। डिफेंडर स्टीवन टेलर को ओडिशा एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2020-21 सीजन के लिए अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। टीम ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। क्लब ने बताया कि शनिवार को हुई बैठक में टेलर को कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया गया। वह मार्कोस तेबार का स्थान लेंगे।

टीम के मुख्य कोच स्टुअर्ट बक्सटर ने बयान में कहा, आने वाले सीजन में स्टीवन ओडिशा एफसी की कप्तानी करेंगे। उनकी युवा खिलाड़ियों को मेंटॉर करने की लगन, विजयी मानसिकता टीम को काफी मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा, मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वह आईएसएल के सबसे अच्छे कप्तानों में से एक होंगे और टीम उनकी योग्ताओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहेगी। क्लब ने सितंबर में ओडिशा एफसी से करार किया था। वह आईएसएस में अपना पहला मैच 23 नवंबर को हैदराबाद एफसी के खिलाफ खेलेंगी।

Created On :   7 Nov 2020 11:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story