क्रिकेट: जाम्पा ने कहा, अभी भी उस बैगी ग्रीन कैप का इंतजार

Still waiting for that baggy green cap: Zampa
क्रिकेट: जाम्पा ने कहा, अभी भी उस बैगी ग्रीन कैप का इंतजार
क्रिकेट: जाम्पा ने कहा, अभी भी उस बैगी ग्रीन कैप का इंतजार

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा की चाहत टेस्ट क्रिकेट खेलने की है और उन्होंने इसी को अपना लक्ष्य बताया है। जाम्पा अपने देश के लिए सफेद गेंद के विशेषज्ञ बन गए हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के लिए 55 वनडे और 30 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल हैं। क्रिकबज ने जाम्पा के हवाले से लिखा, मेरा लक्ष्य अभी भी टेस्ट मैच खेलना है। बीते कुछ वर्षो में लोगो ने मुझे सीमित ओवरों का विशेषज्ञ बना दिया है।

उन्होंने कहा, मैंने बीते कुछ वर्षो से आस्ट्रेलिया के लिए सीमित ओवरों के ही मैच खेले हैं, इसलिए इसने मेरे प्रथम श्रेणी में मिलने वाले मौकों को सीमित कर दिया है। मैं लोगों की राय बदलना चाहता हूं। अगर टेस्ट क्रिकेट में चुनने की बात करें तो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जाम्पा के आंकड़े अच्छी कहानी बयान नहीं करते। 2012 से उन्होंने अभी तक 38 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेले हैं और 105 विकेट लिए हैं। वहीं अगर बीते तीन सीजन की बात की जाए तो वह सिर्फ तीन शेफील्ड शील्ड मैच खेले हैं और पांच विकेट ले पाए हैं।

उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि मेरा प्रथम श्रेणी क्रिकेट का रिकार्ड ज्यादा कुछ नहीं कहता, लेकिन बीते तीन साल से जब मैं प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेल रहा था तब मैंने एक गेंदबाज के तौर पर अपने खेल में सुधार किया है। मुझे अभी भी उस बैगी ग्रीन कैप का इंतजार है।

 

Created On :   12 May 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story