फुटबॉल: स्टोक सिटी के कोच ओ नील कोरोना पॉजिटिव

Stoke City coach O Neil Corona positive
फुटबॉल: स्टोक सिटी के कोच ओ नील कोरोना पॉजिटिव
फुटबॉल: स्टोक सिटी के कोच ओ नील कोरोना पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश फुटबॉल क्लब स्टोक सिटी के कोच माइकल ओ नील कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। क्लब ने एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा, स्टोक सिटी इस बात की पुष्टि कर सकता है कि कोच माइकल ओ नील का सोमवार को किया गया हालिया कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। ओ नील का इससे पहले पांच राउंड का टेस्ट नेगेटिव आया था।

ओ नील अब एक अवधि के तक आइसोलेशन में रहेंगे, हालांकि इस दौरान वह वर्चुअल रूप से कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों के साथ जुड़े रहेंगे। उनकी जगह अब सहायक कोच बिली मैक्काइनले टीम के साथ अभ्यास सत्र के लिए जुड़ेंगे। टीम को 20 जून को रीडिंग के खिलाफ अपना मुकाबला खेलना है। इस बीच, मैनचेस्टर यूनाइटेड का स्टोक सिटी के साथ होने वाला अभ्यास मैच रद्द कर दिया गया है।

 

Created On :   10 Jun 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story