- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Stoke City coach O Neil Corona positive
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल: स्टोक सिटी के कोच ओ नील कोरोना पॉजिटिव

हाईलाइट
- स्टोक सिटी के कोच ओ नील कोरोना पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश फुटबॉल क्लब स्टोक सिटी के कोच माइकल ओ नील कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। क्लब ने एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा, स्टोक सिटी इस बात की पुष्टि कर सकता है कि कोच माइकल ओ नील का सोमवार को किया गया हालिया कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। ओ नील का इससे पहले पांच राउंड का टेस्ट नेगेटिव आया था।
ओ नील अब एक अवधि के तक आइसोलेशन में रहेंगे, हालांकि इस दौरान वह वर्चुअल रूप से कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों के साथ जुड़े रहेंगे। उनकी जगह अब सहायक कोच बिली मैक्काइनले टीम के साथ अभ्यास सत्र के लिए जुड़ेंगे। टीम को 20 जून को रीडिंग के खिलाफ अपना मुकाबला खेलना है। इस बीच, मैनचेस्टर यूनाइटेड का स्टोक सिटी के साथ होने वाला अभ्यास मैच रद्द कर दिया गया है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ICC Meeting: आज T-20 वर्ल्ड कप और IPL 2020 के भविष्य पर होगा फैसला
दैनिक भास्कर हिंदी: आईटीएफ ओलम्पिक क्वालीफिकेशन के लिए अगले साल 7 जून तक की रैंकिंग को मंजूर करेगा
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिसतान ने हमें एशिया कप की मेजबानी की हरी झंडी दे दी : श्रीलंका
दैनिक भास्कर हिंदी: बाबर आजम का लक्ष्य कोहली, विलियम्सन के स्तर तक पहुंचना है : अख्तर