स्टोक्स ने माना, पिता को कैंसर की खबर सुनना आहत करने वाला था

Stokes admitted, hearing the news of cancer to his father was shocking
स्टोक्स ने माना, पिता को कैंसर की खबर सुनना आहत करने वाला था
स्टोक्स ने माना, पिता को कैंसर की खबर सुनना आहत करने वाला था

डिजिटल डेस्क, ऑकलैंड। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने कहा है कि उनके पिता को कैंसर है इस बात ने उन्हें मानिसक तौर पर परेशान कर दिया था और इसी कारण वह पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज बीच में छोड़कर आ गए क्योंकि वह अपने परिवार के साथ रहना चाहते थे। स्टोक्स के पिता जेरार्ड दक्षिण अफ्रीका में बीमार पड़े थे। वहां से घर लौटने के बाद उन्हें इस बीमारी का पता चला।

स्टोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था, लेकिन इसके बाद वह बाकी के दोनों टेस्ट मैचों में नहीं थे। स्टोक्स हालांकि कोविड-19 के चलते न्यूजीलैंड में आइसोलेशन में हैं। स्टोक्स ने न्यूजीलैंड हेराल्ड से कहा, मैं एक सप्ताह तक सोया नहीं था और मेरी मानसिक स्थिति अच्छी भी नहीं थी। मेरे लिए टीम को छोड़कर आना मेरे नजरिए से सबसे सही विकल्प था।

पिता का अपने करियर पर प्रभाव के बारे में स्टोक्स ने कहा, वह मेरे लिए कडक थे लेकिन जैसे-जैसे मैं बड़ा होता चला गया मुझे समझ में आ गया कि यह सब किसी न कसी कारण से हुआ है। वह जानते थे कि मैं एक पेशेवर स्पोटर्समैन बनना चाहता हूं और जैसे ही मैंने करियर बनाना शुरू किया वो इसे मुझ पर ऊपर लागू कर रहे थे।

 

Created On :   29 Aug 2020 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story