इंग्लैंड की हाथ न मिलाने की नीति पर भिड़े स्टोक्स, जॉनसन

Stokes, Johnson clashed over Englands policy of not joining hands
इंग्लैंड की हाथ न मिलाने की नीति पर भिड़े स्टोक्स, जॉनसन
इंग्लैंड की हाथ न मिलाने की नीति पर भिड़े स्टोक्स, जॉनसन
हाईलाइट
  • इंग्लैंड की हाथ न मिलाने की नीति पर भिड़े स्टोक्स
  • जॉनसन

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम द्वारा कोरोनोवायर से बचने के लिए हाथ न मिलाने की नीति अपनाने के बाद उसके खिलाड़ी बेन स्टोक्स और आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स सोशल मीडिया पर भिड़ गए। इंग्लैंड टीम ने फैसला किया है कि वो श्रीलंका के साथ होने वाली सीरीज में हाथ मिलाने से दूरी बनाए रखेगी। जॉनसन ने स्टोक्स को घेरने के लिए ब्रिस्टल के उस वाक्ये का जिक्र किया जिसमें इंग्लैंड का यह हरफनमौला खिलाड़ी फंसा था।

डेली ट्रैलीग्राफ के मुताबिक स्टोक्स ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, क्या यह ---- लेने वाला है? आप अपने पंचे को जाम कर सकते हो इंग्लैंड, हाहाहाह. संभल कर रहना। स्टोक्स हो सकता है कि पंच के साथ प्रतिक्रिया दें। स्टोक्स ने जॉनसन को जवाब एक ट्वीट के साथ दिया। स्टोक्स ने 2009 एशेज सीरीज के उस वाक्ये का जिक्र किया जिसमें बार्मी आर्मी ने जॉनसन को घेर लिया था।

 

Created On :   6 March 2020 2:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story