स्टोक्स पहली गेंद से ही मेरे कानों के पास थे : ब्लैकवुड

Stokes was near my ears from the first ball: Blackwood
स्टोक्स पहली गेंद से ही मेरे कानों के पास थे : ब्लैकवुड
स्टोक्स पहली गेंद से ही मेरे कानों के पास थे : ब्लैकवुड
हाईलाइट
  • स्टोक्स पहली गेंद से ही मेरे कानों के पास थे : ब्लैकवुड

डिजिटल डेस्क, मैनचेस्टर। पहले टेस्ट में इंग्लैंड पर वेस्टइंडीज की शानदार जीत के नायक रहे बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड ने खुलासा किया है कि उनकी 95 रन की मैच जिताऊ पारी के दौरान पहली गेंद से ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स उनका ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे थे। ब्लैकवुड ने दूसरी पारी में 95 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी के दम पर विंडीज ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

विजडन ने ब्लैकवुड के हवाले से कहा, पहली गेंद से ही कप्तान बेन स्टोक्स मेरे कानों के आस पास थे। मुझे लगता है वो चाहते थे कि मैं कोई खराब शॉट खेलूं, लेकिन उनकी बातों का किसी भी समय मेरे उपर कोई असर नहीं हुआ। एक बार जब मैं क्रीज पर पहुंच गया तो दबाव में आने वाले लोग वो थे, मैं नहीं।

उन्होंने कहा, उन्हें इस बात का पता था कि वो मुझे कोई भी खराब गेंद नहीं कर सकते हैं। मुझे यह तो याद नहीं आ रहा कि वो क्या कह रहे थे लेकिन कुछ बुरा तो नहीं बोला था। यही क्रिकेट हैं। आप हमेशा ही अपने आस पास कुछ बातें होता सुनते हैं और इसे ऐसा ही खेला जाता है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।

 

Created On :   15 July 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story