टीम के साथ कैम्पा नाओ में अभ्यास पर लौटे सुआरेज, मेसी

Suarez, Messi, returned to practice in Campa Now with team
टीम के साथ कैम्पा नाओ में अभ्यास पर लौटे सुआरेज, मेसी
टीम के साथ कैम्पा नाओ में अभ्यास पर लौटे सुआरेज, मेसी

डिजिटल डेस्क, बार्सिलोना। स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना के कप्तान लियोनेल मेसी अपनी टीम के साथ केम्पा नाओ पर अभ्यास पर लौट आए हैं। वहीं टीम के एक और स्टार खिलाड़ी लुइस सुआरेज भी अपनी घुटनों की सर्जरी से ठीक होकर मैदान पर लौटे आए। मेसी को पैर में चोट के कारण कुछ देर इंडोर अभ्यास करना पड़ा था। पहले ऐसी खबरें थी कि यह लंबी चोट है लेकिन फिर बार्सिलोना ने इसे खारिज कर दिया।

स्पेनिश चैम्पियन ने एक बयान में कहा था, बर्सिलोना के कप्तान मेसी को मामूली चोट आई थी और वह अकेले अभ्यास कर रहे थे। बार्सिलोना के मैच में लौटने से आठ दिन पहले वह जोखिम से बचने के लिए एक्सरसाइज कर रहे हैं। वह कुछ दिनों के समय में टीम के साथ दोबारा लौट आएंगे।

बयान के मुताबिक, कल से (शनिवार) खिलाड़ी दोबारा ट्रेनिंग करेंगे। यह सीजन कैम्प नाओ पर दोबारा शुरू होगा और टीम के मैनेजर सेटिएन अपनी टीम के खिलाड़ियों को फुटबाल की वापसी के लिए तैयार कर रहे हैं, हालांकी मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। कोविड-19 के कारण स्पेनिश लीग मार्च से बंद है और अब वापस लौटने को तैयार है। बार्सिलोना अपने पहले मैच के लिए मालोर्का जाएगी। बार्सिलोना लीग में इस समय 28 मैचों में 58 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है।

 

Created On :   6 Jun 2020 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story