सुब्रत नींद में भी फुटबॉल के बारे में सोचते हैं : झिंगान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी संदेश झिंगान ने गोलकीपर सुब्रत पॉल की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन्होंने सुब्रत जैसा मेहनती खिलाड़ी कभी नहीं देखा। संदेश ने एआईएफएफ टीवी से बात करते हुए कहा, सुब्रत भाई जैसा समर्पित फुटबॉल खिलाड़ी मैंने नहीं देखा। मैंने उनसे ज्यादा काम करने वाला खिलाड़ी नहीं देखा। अगर किसी को पता करना है कि वह कितनी मेहनत करते हैं, तो आप उनके साथ एक दिन बिता लीजिए।
संदेश ने सुब्रत के बारे में कहा, यह इंसान सुबह चार बजे उठता है, ट्रेनिंग ग्राउंड पर हर किसी से पहले पहुंचता है, देर से ग्राउंड छोड़ता है, आमतौर पर सभी के बाद में। सोते हुए भी वह फुटबॉल के बारे में सोचते हैं। इसलिए वह अभी भी शीर्ष स्तर पर अच्छा कर रहे हैं। वह महान इंसान हैं।
डिफेंडर ने बताया, हमारे कैम्प के दौरान महेश पॉजी, (महेश गावली) सुब्रत भाई से मिलने आए। मैं सुब्रत भाई का रूम पार्टनर था और दूर से उन्हें देख रहा था। तब सुब्रत भाई ने मुझे बुलाया और महेश पॉजी से अपना हाथ मेरे सिर पर रख कर आशीर्वाद देने को कहा। उन्होंने ऐसा ही किया।
Created On :   2 Jun 2020 5:01 PM IST