सिडनी थंडर्स की खिलाड़ी डब्ल्यूबीबीएल-6 के दौरान घुटने के बल बैठेंगी

Sydney Thunder players will sit on their knees during WBBL-6
सिडनी थंडर्स की खिलाड़ी डब्ल्यूबीबीएल-6 के दौरान घुटने के बल बैठेंगी
सिडनी थंडर्स की खिलाड़ी डब्ल्यूबीबीएल-6 के दौरान घुटने के बल बैठेंगी
हाईलाइट
  • सिडनी थंडर्स की खिलाड़ी डब्ल्यूबीबीएल-6 के दौरान घुटने के बल बैठेंगी

डिजिटल डेस्क, सिडनी। सिडनी थंडर्स की खिलाड़ी रविवार से शुरू हुए महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में नस्लवाद के खिलाफ वैश्विक विरोध के समर्थन में एक घुटने पर बैठेंगी। यह फैसला डब्ल्यूबीबीएल-6 में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ पहले मैच की सुबह लिया गया। यह मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी टीमें मैच से पहले घेरा बनाकर अपना समर्थन देने को प्रतिबद्ध हैं लेकिन क्लबों को घुटने पर बैठना है या नहीं यह फैसला क्लबों पर छोड़ दिया गया है। टीम की कप्तान रचेल हायनेस ने कहा कि यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है।

रचेल ने कहा, खिलाड़ी चाहती थीं कि हम नस्लवाद के खिलाफ एक घुटने पर बैठकर अपना विरोध दर्ज कराएं। उन्होंने कहा, यह वो टूर्नामेंट है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी खेलते हैं और इसे पूरे विश्व में देखा जाता है। हम बताना चाहते हैं कि हम नस्लवाद के खिलाफ खड़े हुए हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा ने कहा था कि वह खिलाड़ियों को नस्लवाद के खिलाफ बोलना चाहिए। रबादा इस समय आईपीएल-13 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। अमेरिका में पुलिस हिरासत में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद इस ब्लैक लाइव्स मैटर नाम के आंदोलन ने जोर पकड़ लिया है था और पूरे विश्व में इस आंदोलन के समर्थन में कई लोग आए थे जिसमें खिलाड़ी भी शामिल थे।

Created On :   25 Oct 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story