टेबल टेनिस विश्व कप, फाइनल्स नवंबर में चीन में होंगे

Table Tennis World Cup, Finals to be held in China in November
टेबल टेनिस विश्व कप, फाइनल्स नवंबर में चीन में होंगे
टेबल टेनिस विश्व कप, फाइनल्स नवंबर में चीन में होंगे
हाईलाइट
  • टेबल टेनिस विश्व कप
  • फाइनल्स नवंबर में चीन में होंगे

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के नए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। महिला विश्व कप, पुरुष विश्व कप, आईटीटीएफ फाइनल्स इस साल नवंबर में चीन में आयोजित किए जाएंगे। कोविड-19 के कारण टेबल टेनिस गतिविधियां तकरीबन आधे साल से स्थगित पड़ी हुई हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आईटीटीएफ ने इसे रिस्टार्ट नाम दिया, इस प्लान में नवंबर-2020 में कई टूर्नामेंट्स होने हैं।

दोनों विश्व कप और फाइनल्स चीन में चीन टेबल टेनिस संघ (सीटीटीए) के समर्थन से होंगे। इसका मतलब है कि महिला और पुरुष विश्व कप बैंकॉक, जर्मनी में आयोजित नहीं किए जाएंगे, जैसा कि पहले तय किया गया था। आईटीटीएफ अध्यक्ष थॉमस वेइकेर्ट ने कहा, जब से यह महामारी आई है तब से अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस की सुरक्षित वापसी हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। मैं इस बात से खुश हूं कि आईटीटीएफ में हर किसी की मदद से कई महीनों के बाद हम खड़े होने में और 2020 के अंत से पहले दोबारा वापसी करने में सफल हो रहे हैं।

Created On :   4 Sept 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story