AUS VS IND: ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे पर टीम इंडिया सिडनी पहुंची

Team India reached Sydney on long tour of Australia
AUS VS IND: ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे पर टीम इंडिया सिडनी पहुंची
AUS VS IND: ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे पर टीम इंडिया सिडनी पहुंची
हाईलाइट
  • आस्ट्रेलिया के लंबे दौरे पर टीम इंडिया सिडनी पहुंची

डिजिटल डेस्क, सिडनी। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम 27 नवंबर से आस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली सीरीज के लिए गुरुवार को यहां पहुंच गई। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल-13 में विभिन्न टीमों की ओर से भाग लेने के बाद बुधवार रात दुबई से सिडनी के लिए रवाना हुई। इस दौरान टीम के खिलाड़ी पीपीई किट पहने हुए थे। भारतीय टीम के साथ साथ आईपीएल में भाग लेने वाले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर भी सिडनी पहुंचे हैं। दोनों टीम के खिलाड़ी अब दो सप्ताह के अनिवार्य क्वारंटाइन में रहेंगे।

भारतीय 27 नवंबर को सिडनी में होने वाले पहले वनडे से अपने दौरे की शुरुआत करेगी। सिडनी में ही 29 नवंबर को दूसरा वनडे जबकि दो दिसंबर को कैनबरा में तीसरा वनडे खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीम चार, छह और आठ दिसंबर को तीन मैचों की टी-20 खेलेगी और फिर 17 दिसंबर से एडिलेड में पहला टेस्ट मैच खेलेगी, जोकि डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। एडिलेड में होने वाले पहले डे नाइट टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमें 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में दूसरा टेस्ट, 7 जनवरी 2021 से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसजीसी) में तीसरा टेस्ट और 15 जनवरी 2021 से गॉबा में चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेलेगी।

Created On :   12 Nov 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story