क्रिकेट: पाकिस्तान में अजहर को टेस्ट की और बाबर को सीमित ओवरों की कप्तानी

Tested Azhar in Pakistan and limited overs captaincy to Babur
क्रिकेट: पाकिस्तान में अजहर को टेस्ट की और बाबर को सीमित ओवरों की कप्तानी
क्रिकेट: पाकिस्तान में अजहर को टेस्ट की और बाबर को सीमित ओवरों की कप्तानी

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अजहर अली को टेस्ट टीम का कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है, जबकि बाबर आजम को वनडे और टी 20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है। पीसीबी ने बुधवार को खिलाड़ियों की केंद्रीय अनुबंध की सूची जारी करते समय इसकी घोषणा की। अजहर का कप्तानी करियर अब तक मिला जुला रहा है। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान में आस्टेलिया में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि घर में श्रीलंका के खिलाफ उसने 1-0 से जीत दर्ज की थी।

टीम के मुख्य कोच और पीसीबी के चयनकर्ता प्रमुख मिस्बाह उल हक ने कहा, कप्तानी का कार्यकाल बढ़ाए जाने पर मैं अजहर अली और बाबर आजम को बधाई देना चाहता हूं। भविष्य की स्थिति को स्पष्ट करते हुए यह एक सही फैसला है। मुझे विश्वास है कि अब वे भविष्य की ओर देखना शुरू करेंगे और टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी योजनाएं बनाएंगे। पाकिस्तान को जुलाई में आयरलैंड के साथ दो टी 20 मैच खेलने हैं। इसके बाद उसका इंग्लैंड का दौरा है।

 

Created On :   13 May 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story