खिलाड़ियों की मौजूदा पौध की तुलना द्रविड़, सचिन से नहीं की जा सकती : युसूफ

The current plant of players cannot be compared to Dravid, Sachin: Yusuf
खिलाड़ियों की मौजूदा पौध की तुलना द्रविड़, सचिन से नहीं की जा सकती : युसूफ
खिलाड़ियों की मौजूदा पौध की तुलना द्रविड़, सचिन से नहीं की जा सकती : युसूफ

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ ने कहा है कि मौजूदा खिलाड़ियों की तुलना सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ से नहीं की जा सकती। युसूफ ने भारतीय टीम के साथ कई द्विपक्षीय सीरीजों और विश्व कप में खेला है और उनका मानना है कि पहले की सभी टीमों में कुछ बेहद उच्च स्तर के खिलाड़ी होते थे।

क्रिकेट पाकिस्तान ने युसूफ के हवाले से लिखा, पहले की टीमों में, जैसे भारत आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका में तीन-चार शीर्ष स्तर के खिलाड़ी होते थे। उदाहरण के तौर पर भारत में द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, वीवीएस. लक्ष्मण और युवराज सिंह थे। यह छह बल्लेबाज एक टीम में खेला करते थे।

उन्होंने कहा, भारत की मौजूदा टीम में इस तरह के स्तर के बल्लेबाज नहीं हैं। आप आज के खिलाड़ियों (विराट कोहली, रोहित शर्मा) की तुलना सचिन और द्रविड़ जैसे क्लास खिलाड़ियों से नहीं कर सकते।

 

Created On :   22 April 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story