अनुशासन समिति ने उमर अकमल मामले की सुनवाई की तारीख 27 अप्रैल तय की
डिजिटल डेस्क, लाहौर। अनुशासन समिति के चेयरमैन फजर ए मिरान ने उमर अकमल के मामले की सुनवाई 27 अप्रैल को तय की है और इस संबंध में खिलाड़ी तथा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को नोटिस देकर दोनों को बता दिया है। यह सुनवाई लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में होगी। सुनवाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और बाकी के सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई ने उमर पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.4.4 के उल्लंघन का आरोप लगाया था जिसके बाद खिलाड़ी ने भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल में सुनवाई की अपील नहीं की थी और इसी कारण बोर्ड ने यह मामला अनुशासन समिति के पास भेजा था। जब तक अनुशासन समिति के चेयरमैन इस पर फैसला नहीं सुना देते तब तक पीसीबी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी। उमर पर सट्टेबाजों से मिलने और उनकी जानकारी बोर्ड को न देने के आरोप हैं।
Created On :   20 April 2020 7:31 PM IST