द हंड्रेड टूर्नामेंट 2021 तक स्थगित हो सकता है : रिपोर्ट
By - Bhaskar Hindi |23 April 2020 4:24 AM IST
द हंड्रेड टूर्नामेंट 2021 तक स्थगित हो सकता है : रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की योजना द हंड्रेड टूर्नामेंट को 2021 तक स्थगित करने की है। टूर्नामेंट का पहला संस्करण 17 जुलाई से इंग्लैंड के विभिन्न स्थानों पर 15 अगस्त तक खेला जाना है। द हंड्रेड 100 गेंदों का प्रारूप है। यह महिला और पुरुष दोनों वर्गों में खेला जाना है। लेकिन इंग्लिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोनावायरस के कारण इसे एक साल तक के लिए टाला जा सकता है।
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बजट कम होने, विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता सीमित होने और टिकट की बिक्री की संभावना कम होने को देखते हुए ईसीबी ने फैसला किया है कि अभी एक नया टूर्नामेंट शुरू करने का समय नहीं है।
Created On :   22 April 2020 8:31 PM IST
Next Story