अगली पीढ़ी फ्रांस से हो सकती है : वेंगर

The next generation may be from France: Wenger
अगली पीढ़ी फ्रांस से हो सकती है : वेंगर
अगली पीढ़ी फ्रांस से हो सकती है : वेंगर

डिजिटल डेस्क, पेरिस। इंग्लैंड के फुटबाल क्लब आर्सेनल के पूर्व खिलाड़ी आर्सेने वेंगर को लगता है कि लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद फ्रांस के युवा किलियन एम्बाप्पे फुटबाल जगत में धूम मचाएंगे। पुर्तगाल के रोनाल्डो इस समय 35 साल के हैं और अर्जेटीना के लियोनेल मेसी 32 साल के हैं। वेंगर ने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम पड़ाव में पहुंच चुके हैं।

वेंगर ने टॉकस्पोर्ट से कहा, हमने पहले कभी ऐसे खिलाड़ी नहीं देखे जो काफी मुश्किल स्थिति में भी रचनात्मक रहते हैं। उन्होंने कहा, यह खिलाड़ी अब अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं-रोनाल्डो, मेसी-- लेकिन अब यह अगली पीढ़ी की बात है। उन्होंने कहा, अगली पीढ़ी हो सकता है, फ्रांस से हो। इस समय नेतृत्व करने वाले खिलाड़ी एम्बाप्पे हो सकते हैं, हां नेमार भी हैं यह हम जानते हैं। इंग्लैंड भी हो सकता है।

फ्रांस के वेंगर ने कहा, अभी इंग्लैंड के पास अच्छा मौका है। वह यूथ स्तर पर अच्छा कर रहा है। गारेथ साउथगेट के साथ उन्होंने विश्व कप में अच्छा किया था। मुझे उम्मीद है कि यूरोपियन चैम्पियनशिप में वह एक उम्मीदवार होंगे।

 

Created On :   10 May 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story