यूईएफए चैम्पियंस लीग में स्थान मौजूदा मेरिट पर तय होगा
डिजिटल डेस्क, लियोन (स्विट्जरलैंड)। अगर यूरोप में फुटबाल लीगें इस सीजन को पूरा नहीं कर पाती हैं तो यूईएफए चैम्पियंस लीग के अगले सीजन के लिए स्थान अभी तक खेले गए मैचों में मिले अंकों के आधार पर तय होंगे। यूरोपीय फुटबाल की संस्था ने गुरुवार को बैठक कर यह फैसला लिया। कोरोनावायरस के कारण तमाम लीगें रुकी हुई हैं।
द टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, समिति ने फैसला लिया है कि वह क्वालीफिकेशन का फैसला स्पोर्टिग मेरिट यानी अंकतालिका में मौजूदा स्थिति के मुताबिक करेगी। हालांकि इस बात पर कोई जानकारी नहीं दी गई है कि इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीम मैनचेस्टर सिटी का क्या होगा, क्योंकि वित्तीय गड़बड़ियों के कारण उस पर दो साल का प्रतिबंध है।
पहले ऐसी खबरें थीं कि यूईएफए अगस्त में चैम्पियंस लीग की शुरुआत कर सकती है। स्काइ स्पोटर्स इटालिया की रिपोर्ट के मुताबिक, राउंड-16 के बाकी बचे मैच सात और आठ अगस्त को खेले जाएंगे। इसके बाद हर तीसरे दिन मैच होगा और फाइनल 29 अगस्त को खेला जाएगा। सेमीफाइनल 18-19 अगस्त और 21-22 अगस्त को इस्तानबुल में खेले जाएंगे। इसी कारण चैम्पियंस लीग 2020-21 के ग्रुप दौर के मैच भी अक्टूबर 2020 तक स्थगित कर दिए जाएंगे।
Created On :   23 April 2020 9:00 PM IST