फुटबॉल की शुरुआत के लिए कॉन्मेबोल ने जारी किए नियम

The rules issued by football for the start of football
फुटबॉल की शुरुआत के लिए कॉन्मेबोल ने जारी किए नियम
फुटबॉल की शुरुआत के लिए कॉन्मेबोल ने जारी किए नियम

डिजिटल डेस्क, एसनशिओन। दक्षिण अमेरिकन फुटबॉल परिसंघ (कॉन्मेबोल) ने फुटबॉलकी शुरुआत के लिए नियमावली जारी की है जिसके तहत खिलाड़ी मैदान पर थूक नहीं सकेंगे और हर मैच से पहले खिलाड़ियों का तापमान चेक किया जाएगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नियमों में गेंद को चूमने पर भी मनाही है। यह सभी नियम गुरुवार को कॉन्मेबेल के 10 सदस्यीय महासंघों को भेज दी गई है।

कॉन्मेबेल ने हालांकि कोपा लिर्बेटाडोरेस की वापसी की तारीख नहीं बताई है। कॉन्मेबेल ने ट्वीट किया, हमने ट्रेनिंग, यातायात और टूर्नामेंट्स के प्रोटोकॉल को पेश किया है। यह हर किसी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फुटबॉलकी वापसी को लेकर योगदान है। मार्च के मध्य से सभी तरह के फुटबॉलटूर्नामेंट्स स्थगित हैं।

 

Created On :   19 Jun 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story