मुंबई-पंजाब के बीच खेले गए सुपर ओवर की मिस्ट्री गर्ल हुई वायरल

The super girls mystery girl played between Mumbai and Punjab went viral
मुंबई-पंजाब के बीच खेले गए सुपर ओवर की मिस्ट्री गर्ल हुई वायरल
मुंबई-पंजाब के बीच खेले गए सुपर ओवर की मिस्ट्री गर्ल हुई वायरल
हाईलाइट
  • मुंबई-पंजाब के बीच खेले गए सुपर ओवर की मिस्ट्री गर्ल हुई वायरल

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल-13 में खेला गया मैच टी-20 क्रिकेट के इतिहास में दो सुपरओवरों के पहले मैच के तौर पर याद किया जाएगा।

पहला सुपर ओवर टाई होने के बाद मैच का परिणाम दूसरे सुपर ओवर में निकला था, जहां पंजाब ने जीत हासिल की थी।

इस मैच में हालांकि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बैठी एक लड़की ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था।

मैच के दौरान अपने अलग-अलग हावभाव के कारण यह लड़की सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और इंटरनेट इसे मिस्ट्री गर्ल और द सुपर ओवर गर्ल के नाम से जान रहा है।

इस लड़की की पहचान हालांकि अब जाहिर हो गई है और इस लड़की का नाम रियाना लालवानी बताया जा रहा है जिन्होंने दुबई के जुमेराह कॉलेज से अपनी पढ़ाई की है और इस समय वह इंग्लैंड के कोवेंट्री में वारविक यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई कर रही है।

लालवानी पंजाब की समर्थक है और वह इस समय हासिल फेम का लुत्फ ले रही है।

 

एकेयू/एसजीके

Created On :   22 Oct 2020 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story