क्रिकेट: ईशांत ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने को लेकर प्रेरित थी टीम

The team was inspired to create history in Australia: Ishant
क्रिकेट: ईशांत ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने को लेकर प्रेरित थी टीम
क्रिकेट: ईशांत ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने को लेकर प्रेरित थी टीम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का मानना है कि आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना किसी भी क्रिकेटर के लिए बड़ी बात है। उन्होंने साथ ही कहा कि वह इस टीम का हिस्सा बन काफी खुश हैं जिसने आस्ट्रेलिया में इतिहास रचा। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2018-19 में आस्ट्रेलिया का दौरा किया था और चार टेस्ट मैचों की सीरीज अपने नाम की थी। इसी के साथ वह आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी।

ईशांत ने बीसीसीआई टीवी पर अपनी टीम के साथी मयंक अग्रवाल के साथ बात करते हुए कहा, पहली बार आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना किसी भी क्रिकेटर के लिए बड़ी बात है। यह मेरे लिए भी काफी बड़ी थी क्योंकि मैंने इससे पहले भी चार बार आस्ट्रेलिया का दौरा कर चुका था और जानता था कि यह कितना मुश्किल है। टीम में आस्ट्रेलिया में इतिहास रचने को लेकर प्रेरणा थी।

उस दौरे पर आस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर नहीं थे। यह दोनों बॉल टेम्परिंग के कारण एक साल का बैन झेल रहे थे। इस बार जब भारतीय टीम आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी तब उसकी कोशिश बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बनाए रखने की होगी।

 

Created On :   30 May 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story