केरल के गांव ने किया वार्नर का अनुसरण, मुंडवाया सिर

The village of Kerala followed Warner, shaved head
केरल के गांव ने किया वार्नर का अनुसरण, मुंडवाया सिर
केरल के गांव ने किया वार्नर का अनुसरण, मुंडवाया सिर

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कोविड-19 से लड़ रहे लोगों के प्रति सहानुभूति के लिए अपना सिर मुंडवाया था और भारतीय कप्तान विराट कोहली को चैलेंज किया था, लेकिन वार्नर की बात का अनुसरण किया केरल के गांव के युवाओं ने। केरल के कोझिकोड के कोदियाथुर गांव के लोगों ने इस चैलेंज को लिया और अभी तक गांव के 50 युवा अपना सिर मुंडवा चुके हैं।

वार्नर ने ऐसा कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लड़ रह लोगों के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए किया था। अब खबर है कि आसपास के गांव भी इस मुहिम पर चल चुके हैं। एक युवा ने कहा, हमने यह अपने आप किया ट्रिमर की सहायता से क्योंकि हमें लगा कि हमें कोरोना की चेन को तोड़नी चाहिए।

 

Created On :   8 April 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story