एनएफएल ग्रेटस के साथ होने वाले मैच में होगी छींटाकशी : वु़ड्स

There will be tantrums in the match with NFL Gratus: Woods
एनएफएल ग्रेटस के साथ होने वाले मैच में होगी छींटाकशी : वु़ड्स
एनएफएल ग्रेटस के साथ होने वाले मैच में होगी छींटाकशी : वु़ड्स

डिजिटल डेस्क, फ्लोरिडा। महान गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स ने कहा है कि जब वह चैरिटी मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे तो खिलाड़ियों के बीच थोड़ी बहुत छींटाकशी होगी। वुड्स और अन्य गोल्फ खिलाड़ी फिल मिक्लेसन एनएफएल के खिलाड़ी पेयटोन मैनिंग और टॉम ब्रैडी के साथ कोविड-19 से लड़ने के लिए चैरिटी मैच खेलेंगे।

वुड्स ने गोल्फ डाइजेस्ट से कहा, यह पेयटोन और मैं तथा टॉम और फिल के बीच होगा। पहले से ही थोड़ी बहुत छींटाकशी चल रही है। जब हम खेलेंगे तब भी यह जारी रहेगी, लेकिन यह उस स्तर की नहीं होगी जितने मैसेजेस में चल रही है। उन्होंने कहा, हमने अभी यह फैसला नहीं लिया है कि हम किस तरह की चैरिटी में सभी पैसा देंगे। हम इसे अलग-अलग तरह के कामों में बांटेंगे और इसमें वायरस से प्रभावित क्षेत्र भी रहेगा।

 

Created On :   27 April 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story