टीम धोनी को टी-20 विश्व कप खेलने को कहे तो वह वापसी कर सकते हैं : चोपड़ा

They can return if they ask team Dhoni to play T20 World Cup: Chopra
टीम धोनी को टी-20 विश्व कप खेलने को कहे तो वह वापसी कर सकते हैं : चोपड़ा
टीम धोनी को टी-20 विश्व कप खेलने को कहे तो वह वापसी कर सकते हैं : चोपड़ा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जब से आईपीएल के 13वें सीजन का भविष्य अधर में लटका है तब से महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य पर भी सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या धोनी आस्ट्रेलिया में इसी साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम में होंगे। पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा को लगता है कि धोनी को दोबारा भारत के लिए खेलना मुश्किल होगा।

आकाश ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा के साथ यूट्यूब परा जारी एक वीडियो में कहा, धोनी ने अभी तक कुछ भी नहीं कहा है। उनकी अलग कहानी है। सभी ने सोचा है कि अगर वह आईपीएल में बेहतर खेलते हैं तो वह भारतीय टीम में वापस आ सकते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल लिया। उन्होंने कहा, तब से उन्होंने अपने आप को टीम से दूर रखा है। वह बाहर नहीं किए गए हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने अपना मन बना लिया है कि वह ज्यादा दिनों तक भारत के लिए नहीं खेलेंगे।

आकाश को हालांकि लगता है कि अगर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और टीम प्रबंधन चाहेगा तो वह अपना रुख बदल सकते हैं। उन्होंने कहा, अगर, सौरभ गांगुली, विराट कोहली और रवि शास्त्री फोन कर धोनी से कहेंगे कि वह टी-20 विश्व कप में टीम की मदद करें। अगर वे धोनी से कहें कि वे चाहते हैं कि वे विश्व कप खेलें तो संभावना है कि वह लौट कर आ जाएं।

 

Created On :   13 April 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story