लिवरपूल के थियागो अल्केनटारा कोरोना पॉजिटिव

Thiago alcantara corona positive of liverpool
लिवरपूल के थियागो अल्केनटारा कोरोना पॉजिटिव
लिवरपूल के थियागो अल्केनटारा कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
  • लिवरपूल के थियागो अल्केनटारा कोरोना पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की मौजूदा चैंपियन लिवरपूल के स्पेनिश मिडफील्डर थियागो अल्केनटारा कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। क्लब ने इसकी पुष्टि की है। लिवरपूल ने एक बयान में कहा, लिवरपूल के मिडफील्डर थियागो अल्केनटारा का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और फिलहाल वह आवश्यक दिशानिर्देशों के अनुसार उन्होंने खुद को अलग थलग कर लिया है।

लिवरपूल ने कहा, 29 वर्षीय खिलाड़ी आर्सेनल के खिलाफ सोमवार को खेले गए मैच में नहीं खेले थे। उनके अंदर हलका लक्षण है, लेकिन उनका स्वास्थ्य अच्छा है और वह बेहतर हो रहे है। थियागो सितंबर की शुरुआत में बायर्न म्यूनिख का साथ छोड़कर लिवरपूल से जुड़े थे और उन्होंने आठ दिन पहले ही चेल्सी के खिलाफ लिवरपूल के लिए पदार्पण किया था।

 

Created On :   30 Sept 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story