टॉटेनहम हॉटस्पर ने कोरोना संक्रमित मामले की पुष्टि की
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब टॉटेनहम हॉटस्पर का एक सदस्य कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। क्लब ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। प्रीमियर लीग ने बुधवार को ही कहा था कि उसने टेस्टिंग के पांचवें चरण में 1197 खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट किया था, जिसमें से केवल एक ही मामला पॉजिटिव आया है। वहीं, सोमवार और मंगलवार को क्लब के स्टाफ का टेस्ट किया गया था, जिसमें एक पॉजिटिव केस सामने आया है।
टॉटेनहम हॉटस्पर ने एक बयान में कहा, हमने प्रीमियर लीग को बता दिया है कि हमारे प्रशिक्षण सेंटर में किए गए हालिया कोविड-19 टेस्ट में हमें एक मामला पॉजिटिव मिला है। चिकित्सा नियमों के मुताबिक, हम उनके नाम का खुलासा नहीं करेंगे। क्लब ने कहा कि अभ्यास के लिए मैदान पर लौटने से पहले अब वह व्यक्ति सात दिनों तक खुद को आइसोलेशन में रखेंगे। प्रीमियर लीग में इससे पहले, चौथे राउंड का टेस्ट किया गया था, जिसमें करीब 3882 सेंपल लिए गए थे और उसमें से 12 पॉजिटिव पाए गए थे। प्रीमियर लीग इस महीने में 17 जून से शुरू होनी है।
Created On :   4 Jun 2020 1:00 PM IST