टीटीएफआई की जून में खिलाड़ियों के लिए गैर अनिवार्य कैम्प की योजना

TTFI plans non-compulsory camp for players in June
टीटीएफआई की जून में खिलाड़ियों के लिए गैर अनिवार्य कैम्प की योजना
टीटीएफआई की जून में खिलाड़ियों के लिए गैर अनिवार्य कैम्प की योजना

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) 20 से 30 जून के बीच में राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए एक कैम्प आयोजित करने की योजना बना रहा है और इसके लिए वह सरकार तथा खेल मंत्रालय से सहमति लेगा। टीटीएफआई के महासचिव एमसी सिंह ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वह इसकी सहमति के लिए खिलाड़ियों से संपर्क करेगा, लेकिन यह पूरी तरह से उन पर निर्भर है कि वह इसमें भाग लेना चाहते हैं या नहीं।

सिंह ने आईएएनएस से कहा, हम एक कैम्प की योजना बना रहे हैं और इसके लिए हम सरकार और खेल मंत्रालय से मंजूरी लेंगे। लेकिन सबसे पहले हम खिलाड़ियों को पत्र भेजेंगे और उनसे उनकी सहमति के बारे में पूछेंगे। अगर खिलाड़ी इसे लेकर सहज नहीं है, तो हम पूरी तरह से उनके साथ हैं और हम इसे समझते हैं।

सिंह ने साथ ही कहा कि सामाजिक दूरी को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पुरुष और महिला खिलाड़ियों का अलग अलग कैम्प होगा। इस बीच, अनुभवी भारतीय पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने कहा कि इस समय वह बाहर यात्रा नहीं करना चाहते हैं। साथियान ने आईएएनस से कहा, नहीं, अभी मैं यात्रा नहीं करना चाहूंगा और यह व्यावहारिक रूप से संभव भी नहीं है। कोई उड़ान नहीं है, बहुत कुछ रद्द किया जा रहा है। बहुत सारे मुद्दों पर गौर किया जाना है।

 

Created On :   28 May 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story