IPL 2020: यूएई के दो खिलाड़ियों पर ICC आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

- यूएई के दो खिलाड़ियों पर आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
डिजिटल डेस्क, दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दो क्रिकेटरों आमिर हयात और अशफाक अहमद पर भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन का आरोप है और उन्हें तत्काल प्रभाव से अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है। दोनों खिलाड़ियों पर मैच के परिणाम को प्रभावित करने के लिए रिश्वत लेने और इस तरह के प्रस्ताव के बारे में आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) को न बताने का आरोप है।
अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अशफाक अहमद को अक्टूबर में आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप क्वालीफायर के दौरान निलंबित कर दिया था लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं हुआ है। आईसीसी ने अपने बयान में आमिर और अशफक पर लगे आरोपों के बारे में बताया है और खिलाड़ियों को 13 सितंबर की तारीख से जवाब देने के लिए 14 दिनों का समय दिया है। आईसीसी के बयान के मुताबिक, इन दोनों पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.3, 2.4.2, 2.4.3, 2.4.4, 2.4.5 के उल्लंघन का आरोप है।
Created On :   13 Sept 2020 7:00 PM IST